STORYMIRROR

Anil Jaswal

Classics

4  

Anil Jaswal

Classics

पौधे से पेड़ तक का सफर

पौधे से पेड़ तक का सफर

1 min
285

सुनो सज्जनो,

एक पौधा लगाएं,

फिर उसमें खाद डालेंं,

बुंंद बुंद करके,

पानी डालें,


हर हफ्ते,

उसकी गुुुड़ाई करेें,

साफ सफाई करें,

उसकी सुुुरक्षा करेंं,

उसको फलने फूलने दें।


कुछ बरस बाद,

वो एक विराट वृक्ष बनेगा, 

फल और फूल देगा,

बैठने के लिए,

छाया करेगा,

मिट्टी को जकड़ेगा,


पानी का भंडारन‌ करेगा,

पक्षियों‌ को घोंसला बनाने देगा,

कीड़े मकोड़ों का घर बनेगा,

हरेे पत्ते देगा,

शुद्ध  हवा देगा,

सबका सच्चा दोस्त बनेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics