STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Fantasy Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Fantasy Inspirational

पैसों की क़ीमत

पैसों की क़ीमत

1 min
358

हम जानते हैं पैसों की क़ीमत !

आजकल पैसों से  बाजार में खुलेआम बिक रहे हैं- सबकुछ !

अगर जेब पैसों से गर्म हो तो क्या कुछ नहीं खरीदा जा सकता !

आजकल ईमान, इन्साफ़, रिश्ते -नाते 

सब पैसों से बिक रहे हैं !


बस आपको उसकी कीमत मालूम होनी चाहिए!

आजकल सब पैसों से बिकते हैं!

प्यार, नफरत, वफादारी सब चीज !

अगर आपके जेब खाली हो, 

गर आपके पास पैसे नहीं हैं !


तो आपके अपने भी अपने नहीं रहेंगे !

औरों कि तो बात ही छोड़िए!

लेकिन इस बिकती दुनिया में आज भी, 

कुछ लोग ऐसे हैं जो खुद को बाज़ार से दूर रखे हुए हैं !

क्या आप भी उनलोगों में से हैं ?

या कहीं आप भी-- !

खैर छोड़िए आपलोग समझदार हैं !

इतनी बात तो समझ ही रहे होंगे।


हाँ ! तो मैं क्या कह रहा था कि-

हाँ ! मैं यह कह रहा था कि इस बिकती दुनिया में,  

अभी भी कुछ लोग हैं जो खुद को बाज़ारवाद से कोशों दूर रखे हुए हैं !

क्या हम भी उन लोगो में शामिल हैं?

अगर नहीं तो क्यूँ नहीं ?


इस पैसों की क़ीमत से बिकती दुनिया में 

थोड़ी-सी उम्मीद, थोड़ा सा विश्वास 

थोड़ी सी निष्ठा,थोड़ा सा समर्पण

और थोड़े से ईमान, थोड़ी सी वफादारी को

क्या बाजार से दूर रख सकते हैं हम ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action