STORYMIRROR

Jeet Baral

Drama Romance Fantasy

4  

Jeet Baral

Drama Romance Fantasy

पैग़ाम इश्क़ का

पैग़ाम इश्क़ का

1 min
260

खुशबुओं में लिपटी लिफाफे में सिमटी

ले जा रे परिंदे मेरा ये पैग़ाम इश्क़ का


कहना उनसे मेरे मन की हर एक बात

या हो सके तो उड़ा लाना तुम उन्हें अपने साथ


मेरे सारे सपने मेरे सारे अरमान का 

ले जा परिंदे मेरा ये पैग़ाम इश्क़ का


आसमान में चांद तारे देख देख कितने रात गुजरे

अब तो आसमान भी सुना लगता है बिन तुम्हारे


मन्नते मांगते नहीं थकते तुम्हारे नाम का

ले जा रे परिंदे मेरा ये पैग़ाम इश्क़ का


वो आएं रूबरू तो कुछ बात बने

आखिर कब तक ये खतों का सिलसला चले


कर लेंगे हम भी कुछ बातें काम का।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama