STORYMIRROR

Jeet Baral

Inspirational

4  

Jeet Baral

Inspirational

#thank you teacher

#thank you teacher

1 min
428

यूं तो अनेकों शिक्षक आये मेरे विद्यालय में, 

पर सर्वश्रेष्ठ आप हैं। 

है धन्यवाद आप सभी का जो, 

आप सभी ने  हमें विद्या धन दिया, 

पर विद्या दान में सर्वांगीण आप हैं। 

वो आप ही हैं जिन्होने तब हमाारी भावनाओं

को समझा, 

जब हम कुछ बोल भी नहीं पाते थे,

हमें हमारा पहला शब्द देने वाले आप हैं। 

जन्म से लेकर अब तक हर गली हर कुनबे पर

हमें सबक सिखाने वाले आप हैं

मैंने अब तक जो भी सिखा, सब सहेजा, 

हर किस्सों में छिपी हुई सिख को समझाने वल आप हैं। 

धन्यवाद है मेरे प्रथम शिक्षक, जो आपने हमें  हर तरह की शिक्षा दिया, हमारे माता-पिता हमारे प्रथम पूज्य शिक्षक आप हैं। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational