STORYMIRROR

बिमल तिवारी "आत्मबोध"

Action

4  

बिमल तिवारी "आत्मबोध"

Action

पाकिस्तान:एक समस्या

पाकिस्तान:एक समस्या

1 min
36

पाकिस्तान कोई नहीं समस्या है अब केवल भारत की

इसने तो सारा शांति मिटाया है अब देखो दुनिया की

मिलकर सारा देश सभी इसको समझाये मुक्कों से

मिन्नत करने से बाज़ ना आया पाठ पढ़ाया दुनियाँ की


पाकिस्तान को जो तोड़ेगा ओ पैगम्बर कहलायेगा

दुनिया से आतंक औ हिंसा जो भी शख्स मिटाएगा

बनेगा ओ ही युग निर्माता इतिहास के सारे पन्नो पे

उसकी सम्मान की खातिर में अम्बर भी शीश नवायेगा


पाकिस्तान का बनना ही भारत माँ का दिल ऐंठा

अपनी ज़िद की खातिर कोई पाकिस्तान बना बैठा

पापी नीच ओ राक्षस था जिसने खेल किआ था ये

भारत भूमि में अपना ओ हिस्सा कैसे लगा बैठा


कोई नही था देश मे जो की भारत का बंटवारा रोके

फेंक अहिंसा का सब खेला जिन्ना को ओ जाकर रोके

जो मूरखता में अपने सारा खेल ये कैसा खेल रहा था

ना माने ओ जिन्ना तो शैतान समझकर जान ही ले ले


मूर्खता और ज़िद से उपजा देश कभी विकसित होगा

उसमे मानवता धर्म की बातें कभी नहीं संरक्षित होगा

अपनी ज़िद का फल पाया कैसे जिन्ना हमनें देख लिया 

पाकिस्तानी लोगों द्वारा हिंसा आतंक ही सुरक्षित होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action