STORYMIRROR

Jahanvi Tiwari

Tragedy

4  

Jahanvi Tiwari

Tragedy

ऑनलाइन रिश्ते

ऑनलाइन रिश्ते

1 min
201

कुछ लोग यहां मतलब के लिए रिश्ते बनाते हैं , 

ऐसे लोग ही ऑन लाइन भाई , बहन या दोस्त कहलाते हैं , 

मतलब इनका जो हो आपसे तो पकड़ लेंगे आपके पैर ,

जो मतलब पूरा ना हो तो आंखे दिखलाते हैं ,

कुछ लोग यहां मतलब के लिए रिश्ते बनाते हैं ।

जब आप काम करो ऐसे की इनका फायदा हो जाए ,

फायदे के लिए दरकिनार इनका हर कानून और कायदा हो जाए , 

जो कर दो नुकसान तो ये फड़फड़ाते हैं , 

अपनी कही हर बात से ये मुकर भी जाते हैं , 

कुछ लोग यहां मतलब के लिए रिश्ते बनाते हैं।

ये बहाना ढूंढते हैं बेवजह उलझने का ,

जो नहीं उलझ पाते तो फिर ये चुप हो जाते हैं ,

कुछ लोग यहां मतलब के लिए रिश्ते बनाते हैं ।

        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy