ओ मेरे सनम
ओ मेरे सनम
न रहे दूर ओ मेरे सनम तू ,
प्यार से मुझ को पुकार ले,
तस्वीर तेरी दिल में बसी है,
उसे तू प्यार से झांक ले।
दिल से चाहती हूं मै तुझको
धड़कन मेरी दिल की सुन ले,
प्यार का ताल मिला कर मुझको,
तेरे दिल में प्यार से बसा ले।
मै हूं तेरे प्यार की दिवानी,
मेरे सांसो की सरगम सुन ले,
तू मेरा राग, मै तेरी रागिनी,
प्यार भरा संगीत तू सुन ले।
प्यार से नाता जोड़ा है तुझ से,
ऐतबार तू मुझ पर करले,
प्यार की बहती नदिया हूं मै,
तू बहकर महसूस कर ले।
मतकर मायूस सनम तू मुझको,
मेरे प्यार को तू पहेचान ले,
मत तड़पाना अब तू "मुरली",
मुझे प्यार से बांहो में तू समा ले ।