ध्यान
ध्यान
ध्यान से मन को शांति मिलती है,
ध्यान से मन तनावमुक्त बनता है,
ध्यान जीवन में नियमित करने से,
हमारी सोचने की क्षमता बढ़ती है.
ध्यान से मन सकारात्मक बनता है.
ध्यान जीवन को सफल बनाता है,
ध्यान जीवन में नियमित करने से,
हमारी भावनाओं का नियमन होता है.
ध्यान मोह-माया से मुक्ति दिलाता है,
ध्यान मन को परम शांति दिलाता है.
ध्यान जीवन में नियमित करने से,
मन का आत्मविश्वास हमेशा बढ़ता है.
ध्यान हमारी इच्छा शक्ति को बढाता है.
ध्यान हमारे तन को प्रफुल्लित रखता है.
ध्यान जीवन मेंं कायम करने से "मुरली",
मेरे श्याम सुंदर का शरण प्राप्त होता है।
