STORYMIRROR

ओ जानेवाले सनम

ओ जानेवाले सनम

1 min
357



ओ जाने वाले सनम इतना बता,

इश्क़ की गली में मुझसे क्या हुई खता ?

ओ जाने वाले सनम इतना बता ।

ओ जाने वाले सनम इतना बता ।


बेचैन दिल है दिलवर

गम के लहर में,

पागल सा ढुढ़े तुझको

तेरे शहर में,

टूटे न दिल के भरम इतना बता;

इश्क़ की गली में मुझसे क्या हुई खता ?

ओ जाने वाले सनम इतना बता ।


लौट के आजा वापस

सुनी है बाहे,

यादो में तेरे पल पल

भरते है आहे,

आहों का कैसा करम इतना बता;

इश्क़ की गली में मुझसे क्या हुई खता ?

ओ जाने वाले सनम इतना बता ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance