मायने जिंदगी के
मायने जिंदगी के
हम सीखते है जिंदगी की आहटों से लड़के
पड़ता है यहाँ जीना, हर रोज अब तो मरके।
कदम-कदम पर होती, ठोकरों की फरमाईश
मस्तिष्क चेतना की होती रहती आजमाइश,
फिर भी कट रहे पल, बेहिसाब आह भरके
हम सीखते हैं जिंदगी की आहटों से लड़के।
हम दूसरे की सीख क्या ? खुद की सीख लेते,
अपनी उम्र के तजुर्बे, वाज़िब फैसलों में लेते,
लड़े जो अंतरात्मा से निकले वही निखरके
हम सीखते हैं जिंदगी की आहटों से लड़के।
कर्मो का हिसाब जिंदगी, परछाइयों सी देती,
परीक्षा मायनो के, हर मोड़ पे ये लेती,
ना चले कोई बेमानी, पश्चताप की आग भरके
हम सीखते हैं जिंदगी की आहटों से लड़के।
