STORYMIRROR

Pratik Rajput

Others

3  

Pratik Rajput

Others

चुनाव का मौसम

चुनाव का मौसम

1 min
383

घर से निकले नेताजी

चुनाव का मौसम आया है,

राज गद्दी के लोभ ने फिर से

जनता के बीच में लाया है।


पांच साल के काम काज के

संक्षेपण की बारी है,

करने विस्तार कार्यकाल को

जनता से जुड़ना जारी हैं।


सूट बूट में लूट की आंधी

अब तो थमने वाली है,

योजनाएं तो बहुत बनी थी

फिर भी, जनता बैठी खाली है।


Rate this content
Log in