दोस्ती क्या है?
दोस्ती क्या है?
दोस्ती क्या है?
दोस्ती प्यार है,संसार है,
कभी अपनापन,तो कभी तकरार है,
दोस्ती है तो ख़ुशियों का भंडार है,
लाख बंदिशों के बाद भी,
अविरल गंगा जैसी बहे जो कश्ती,
यही है दोस्ती,यही है दोस्ती।
भाई के जैसा करे दुलार,
बहन के जैसा निश्छल प्यार,
माँ की ममता,
पिता की क्षमता,
लिए खड़ा है जो एक हस्ती,
यही है दोस्ती,यही है दोस्ती।
जिसपे है मुझको अभिमान,
वही है दुनिया,वही जहान,
कभी गुरु,कभी शिष्य कहाए,
सुख या दुःख में साथ बटाए,
जिसके साथ हो लड़ना-झगड़ना,
अगर रूठे तो कान पकड़ना,
फिर भी साथ मिल करे मस्ती,
यही है दोस्ती,यही है दोस्ती।
जीवन की आस मैं जब भी खोया,
वो भी साथ में बैठ के रोया,
मेरी हर ग़लती का भागी,
उसको पाके किस्मत जागी,
जीवन के हर मोड़ पे खड़ा है,
मेरे लिए जो दुनिया से लड़ा है,
समझे जो दिल की उलझी बातें,
हर पल जिनका साथ है पाते,
इनके दिल में दुनिया है बसती,
यही है दोस्ती,
हाँ,यही है दोस्ती,यही है दोस्ती।
