STORYMIRROR

नया भारत

नया भारत

1 min
2.7K


देशभक्ति का छा रहा जुनून है।

हम है भारत माँ के वास्ते

हर दिशा से ये गूँज है ।

है लक्ष्य यही की संकल्प से सिद्धी पा लें।

जीत के अरमाँ सजा लें।


कामयाबी ही अपना लक्ष्य बना लें ।

हम सब मिलकर नया भारत बना लें ।I

आत्मविश्वास से मनोबल बढ़ा लें।

आतंक भूल मानवता अपना लें।

नफरत छोड़ सौहार्द गले लगा लें।


हम सब मिलकर नया भारत बना लें ।I

आओ मिलकर अपनापन बढ़ा लें।

गरीबी, गंदगी से मुक्ति पा लें ।

स्वच्छता ही सेवा है का मंत्र अपना लें।

हम सब मिलकर नया भारत बना लें ।I


आत्मविश्वास का अंत्योदय हो जाए,

हम सभी संस्कृति से जुड़ जाएँ।

हर कुरीति का अंत हो जाए ।

हर दुख दर्द से ऊपर उठ जाएँ।


एेसा हमारा भारत बन जाए II

नारी को सम्मान मिल जाए

नर नारी एक समान हो जाए ।

दिव्यांगों में जगाएँ नई आशाएँ,


नन्हे फरिश्ते बस हँसे खिलखिलाएँ।

आओ मिलकर एेसा भारत बनाएँ ।I

दुर्गंध हटे निर्मल नदियाँ बहाएँ।

खुशहाल हर जन को बनाए।


आओ सुख समृद्धि हेतु

प्रकृति से आलिंगन कर जाए।

मिलकर एेसा भारत बनाएँ ।I

गुरु के चरणों में शीश झुके,

न गुरूर बढ़ाएँ।

देश भक्ति की अलख जगाएँ।


हमारी पहचान स्वच्छ ,समृद्ध भारत बन जाए ।

आओ ये परिवर्तन लाएँ ।

मिलजुलकर नया भारत बनाएँ ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama