प्यार की सड़क
प्यार की सड़क
इस प्यार की सड़क पर हुई गंभीर दुर्घटनाएं मेरे साथ,
नीचे गिर पड़ा मैं पकड़ा नहीं किसी ने मेरा हाथ,
क्यों नहीं सुननी इस सड़कों पर गिरी बुंदों ने मेरी बात,
खून से बनाया दिल मैंने, सबको यह दिखाने के लिए,
की हादसे चाहे कितने हो जाएं इस सड़क पर फिर भी है चलते रहना किया है ना प्यार तो खून भी तो निकलेगा,
प्यार तो रुह की चाहत है बेवफाई मिलेगी तो रक्त तो बहेगा,
रक्त तो बहेगा जब तक दुनिया में इंसान हैं प्यार की इस सड़क पर हर कोई चलेगा हर कोई चलेगा।
