सर्दियों के नज़ारे
सर्दियों के नज़ारे
1 min
12
इन सर्दियों के नज़ारे भी
कितने अलग होते देखो
कहीं तो करता होता धूप का इंतज़ार
कोई तो दूसरी तरफ है एक कवि जो
इस सर्दी के मौसम को अपनी कविता
में उतार रहा
कंबल की तलाश करता कोई भिखारी गरीब
आज एहसास होता की बराबरी से दूर
बहुत से फासलों की ज़ंजीरों में कैद यह
समाज उम्मीद करती हूं की अब ठंड
हो जाए कम कहीं अपने खोए प्यार को
याद कर हो गई यूं आंखें नम हो गई
यूं आंखें नम।
