नसीब
नसीब
प्यार के क़ाबिल है
अंदाज़ आपका,
दिल में शुमार हो गया,
हर लफ़्ज़ दर लफ़्ज़ आपका,
आपकी इनायतों का
कर्म यूँही मिलता रहे,
आपके चेहरे का नूर,
बाखुदा यूँही खिलता रहे,
आपकी नादानियां भी
हमें रास यूँ आये,
जैसे आस्मां में चाँद के
सितारे है जगमगाये,
आपकी सादगी हमें लुभाती रहे,
हमारी ये दुआ है,
आप सदा मुस्कुराती रहे
जहेनसीब है हम,
जो आपके रफ़ीक़ है
खुदा सबकी अपनी किस्मत है
कोई किसी का नसीब है
और कोई किसी को नसीब है।

