निर्णय
निर्णय
निर्णय
जिंदगी की कशमकश में
कभी कभी
स्थिति इतनी कठिन
हो जाती है
सही निर्णय ले पाना
जान पर बन आती।
पिता जी की लम्बी बीमारी
गौरमैंट की नौकरी
छुट्टी के लिए गिड़गिड़ाना
भैया अकेला
शहर दूसरा
तब लिया निर्णय
ले आई अपने पास
दिखाया पी जी आई
कुदरत ने दी मुझे बधाई
सकुशल पापा को वापिस लाई।
बहन चाचाजी सब परिवार
दिया सबने सबका साथ
शायद इसी लिए निर्णय लेना था आसान
तभी तो कहते हैं
अंत भला सो सब भला।
