STORYMIRROR

Neetu Maurya

Romance Fantasy

4  

Neetu Maurya

Romance Fantasy

नींद

नींद

1 min
23.3K

नींदे उड़ी हुई लगती है

अँखियों से मेरे

अब तू ही बता मैं करवट बदलूंं

कैसे मुखड़े से तेरे.. 


की लगती है ठंडी हवा तो आँहें

अब कानों में तेरे मैं भरूँ कैसे

कि ख़्वाब मेरा बनके हक़ीक़त है,

बाहों में मेरी तो तू ही बता !


मैं दावा अपना तुझपे अपना करूँ ना कैसे

दिल कहता है इज़ाज़त ले लूं

मैं माथा तेरा चूमने से पहले तो फ़िर,

सोचती हूँ मन तो तू मेरा है तो क्या

इज़ाज़त लू मैं माथा तेरा चूमने से पहले।


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Romance