नहीं लौटकर आउंगा तेरे पास
नहीं लौटकर आउंगा तेरे पास
नहीं लौटकर आउंगा तेरे पास
तुझसे पल-पल किये मोहब्बत कि कसम
नहीं लौटकर आउंगा तेरे पास
तुझसे जुदा रहकर बिताये हर लम्हे कि कसम
नहीं लौटकर आउंगा तेरे पास
कसमें,वादे, तुझे पाने के इरादे
सब झूठे हैं,भ्रम है...
लौटकर नहीं देखूंगा तेरे पास
हर महफ़िल,तन्हाई,सोते-जागते
लब पर तेरा नाम लिए हर लम्हे कि कसम
अब कभी लौटकर नहीं आउंगा तेरे पास
सोचता था हमेशा, वादा किया था खुद से
चाहूंगा तुझे,खुद में वजूद रखूँगा तेरा
लेकिन अब ये मुमकिन नहीं
घुट-घुटकर जी लूंगा,नहीं करूँगा तेरी आस
तू लाख बुला ले....
