नेताओं के कारनामे
नेताओं के कारनामे
अभियान का हुआ क्या,अंजाम देखिये,
हैं नींव डाल भूले, अब काम देखिये।
क्यों लूट के तिजोरी, भरते रहे सदा,
आयें जरा गरीबों, के धाम देखिये।
रोता गरीब क्यों है, हालात पर सदा,
हालात से पिघलते, क्यों तुम नहीं कदा।
बदनाम तुम करे हो,अब नाम देश में
आती न लाज तुमको, इंसान वेश में।
