STORYMIRROR

Anita Sudhir

Inspirational

4  

Anita Sudhir

Inspirational

एकता

एकता

1 min
577

अखंडता अरु एकता, भारत की पहचान।

विभिन्न संस्कृति देश की, इस पर है अभिमान।


जाति, धर्म निज स्वार्थ दे, गद्दारी का घाव ।

देशभक्ति ही धर्म हो, रखें एकता भाव ।


मातृभूमि रज भाल पर, वंदन बारम्बार।

अमर तिरंगा हाथ में, रहे एकता सार ।


सर्व धर्म समभाव हो, करिये सभी विचार।

भारत के निर्माण में, बहे एकता धार। ।


देशप्रेम की अग्नि में, जीवन समिधा डाल।

तेल एकता का पड़े, उन्नत होगा काल।


अपने हित को साधिये, सदा देश उपरान्त।

जयभारत उद्घोष से, हो एका सिद्धांत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational