किसको पता है
किसको पता है
सांसो का थम जाना,
जीवन का भ्रम होना,
किसको पता है !
मौत को मीत समझो
शायद ये साथ निभा दे
तुम्हे एक सपना दिखा दे
इसी से प्रीत कर लो !
वक़्त ऐसा भी होता है
कोई रावन सा होता है!
कोई भी साथ ना देगा
इसी को रीति कर लो !!
सांसो का थम जाना,
रातों को ना सोना
किसको पता है!!
