जिंदगी
जिंदगी
खुबसूरत एहसास है जिन्दगी
जीने की आस है जिंदगी
किसी की आहट है जिन्दगी
किसी की मुस्कुराहट है जिंदगी
कहीं ख्वाब है जिंदगी
कहीं जेहाद है जिंदगी
जीने का प्रकाश है जिंदगी
जीवन का विकास है जिंदगी
कहीं ऐशो-आराम है जिंदगी
कहीं आराम हराम है जिंदगी
किसी के लिए माँ बाप है जिंदगी
किसी के लिए माला जाप है जिंदगी
यहाँ लाखों रंग के है जिंदगी
सबके लिए अलग परिभाषित है जिंदगी
अनोखी गजब कहानी है जिंदगी
हँसती फूलों की रवानी है जिंदगी।
