STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Inspirational

3  

Geeta Upadhyay

Inspirational

नमन करते हैं

नमन करते हैं

1 min
212


 लिखने लगते हैं जब शहीदों वीर सपूतों पर तो

 कलम की स्याही भी साहस से भरकर उबलती है

 उनकी अपनों से दूरी की पीड़ा बयां करते हुए पिघलती है

तिरंगे को मान रहता है कुर्बानी का सदा

 शहादत से इनकी देश की माटी भी उपजाऊ बनती है

 तभी तो इनके चोले का रंग बसंती है

 माटी के मान

देश की शान

 हंसते हुए हो जाते हैं कुर्बान 

दिलों में सजी रहती है यादें 

कभी ना भूलने वाली बातें

 इन पर गर्व करता है हिंदुस्तान 

कोई भी विजय हमने यूं ही नहीं पाई है

 बहुत बड़ी कीमत चुकाई है 

अनगिनत वीरों ने जान गवाई है

 यह अपनी परवाह किए बगैर देश पर जान निछावर करते हैं

 हम उन सभी शहीदों शहीदों वीर सपूतों को

 "नमन करते हैं! "



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational