STORYMIRROR

Madhavi Solanki

Action Inspirational

4  

Madhavi Solanki

Action Inspirational

ना रुकना आप

ना रुकना आप

1 min
703

ना रुकना आप बेहतर से बेहतर की तलाश करना 

मिल जाये नदी तो समुंदर की तलाश करना 

ना रुकना आप कभी मिल जाये मकान तो महेल की तलाश करना 

ना रुकना आप कभी मिल जाये बून्द पानी की

तो फिर बारिश की हज़ार बूदों का इंतज़ार करना 


ना रुकना आप कभी मिले कांटे राह में तो,

इंतज़ार करना थोड़ी देर राह में फूलों से भी मुलाकात जरूर करना

ना रुकना आप कभी मिल जाये कभी ज़मी तो आसमान की तमन्ना करना 

ना रुकना आप कभी मिल जाये राह में

मुश्किल तो प्यार से मुस्कुराना ओर डट कर सामना करना 


ना रुकना आप कभी छोटी सी जीत पर,

अभी तो दुनियां को जितना है, जिंदगी में ओर भी रंग भरने है 

ना रुकना आप मिल जाये एक मंजिल तो खुश तो बहुत होना

पर हज़ार ओर मंज़िल बना लेना,

फिर उन मंजिल को पाने के लिए उड़ते चले जाना 


ना रुकना आप, हा कभी थक जाओ तो ठहर जाना

कुछ पल के लिए फिर नई उम्मीद के साथ फिर चल देना 

ना रुकना आप हमेशा ही इन नदियों की तरह

हर मोड़ पर कभी नम्र बनके तो कभी,

खिलखिलाते तो कभी खड़ खड़ आवाज़ करके बस बहते रहना

जिंदगी में फिर देखना कैसे जिंदगी में

मंज़िल मिलती है और मिलने का आनंद आता है ....

ना रुकना आप ......


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action