मुखौटा
मुखौटा
मैं चेहरे छुपाता नही
मै मुखोटा लगाता नहीं
मेरी मिलकियत मेरे जज्बात है,
मैं उनको बताता नही, बताता नहीं
मैं चेहरा छुपाता नहीं,
मैं मुखौटा लगता नहीं.. 2
मेरे नासूर मेरे अपने है,
अपने गमों को दिखाता नहीं,
मैं जीता हूँ कैसे बताता नहीं,
अपने जख्मों को गिनाता नहीं
मैं चेहरे छुपाता नहीं,
मैं मुखौटा लगाता नहीं.....2
अपनों दिये नासूर बताता नहीं
किया दिल छलनी दिखना नहीं,
मैं चेहरे छुपाता नहीं
मैं मुखौटे लगता नहीं.....2
लाशों का मंजर बताता नहीं,
नफरतों की बाते सीखाता नहीं,
कितनी खलिश है,
बताता नहीं बताता नहीं
मैं चेहरे छिपाता नहीं
मैं मुखौटे लगता नहीं....2
