खिलखिलाती लड़की
खिलखिलाती लड़की


खिलखिलाती लड़की बिना बात के रूठ जाती वह लड़की
आसमान में परिदों के माफिक उड़ती वह लड़की ,
वह मेरा मान अभिमान वह लड़की ,
जी हाँ मंद मंद मुस्काती वह लड़की
हाँ वह तो मेरी बिटिया रानी है
खिलखिलाती ..........................
मेरे सुख दुख की साथी,मेरे गमों को बाँटती
बिना बात के वह हमको हैं डाँटती
कान पकड़ कर माफी वह मागती
हाँ वह तो मेरी बिटियाँ रानी हैं
खिलखिलाती ......................
चुपचाप
आँसू बहाती वह लड़की
हलुआ बना दो खा लेती वह लड़की
मेरे अंतर्मन को छूती वह लडकी
हाँ वह तो मेरी बिटियाँ रानी है
खिलखिलाती वह लडकी............
बहुत मजबूत वह लडकी
मेरे मन को भाती वह लडकी
हाँ दुनिया में सबसे अलग वह लड़की
हाँ हाँ मेरी बिटियाँ रानी है
खिलखिलाती....
.