STORYMIRROR

Lokeshwari Kashyap

Romance Inspirational

4  

Lokeshwari Kashyap

Romance Inspirational

मुझको तुमसे प्यार है

मुझको तुमसे प्यार है

1 min
315

मुझको तुमसे प्यार है 

तुमसे ही मेरे जीवन में बहार है l

तुम बिना यह जीवन मेरा बेकार है l

सुनो मनमीत ए हमसफर मेरे,

मुझको तुमसे प्यार है प्यार है प्यार हैl


तुझी मेरी सुबह, तुम्ही से मेरी शाम है l

तेरे बिना सूना मेरे लिए संसार हैl

तुम पर मुझको हर पल एतबार है

मुझको तुमसे प्यार है प्यार है प्यार हैl


तूने मुझे चाहा मुझ पर रब मेहरबान हैl

हमको अब साथ जीना साथ मरना है l

तुम हमराही, तू ही हमसफर मेरा है l

मुझको तुमसे प्यार है प्यार है प्यार है l


हमारे सुख-दुख हो गए एकसार है l

मैं हूं बस तेरी मुझ पर तेरा ही अख्तियार है l

सातों वचन निभाऊंगी सजना मेरे l

मुझको तुमसे प्यार है प्यार है प्यार है l


तुझसे मिला मुझे सुहाग का उपहार है l

एक चुटकी सिंदूर ही अब मेरा श्रृंगार है l

जब तक मेरे गले में तेरी बांहों का हार है l

मैं हर बुलंदी पाऊँगी मुझे एतबार है l


जब तक सजना, मेरे साथ तेरा प्यार हैl 

मुझे तेरे सिवा नहीं किसी की दरकार है l

तेरा मुझ पर विश्वास ही मेरा अहंकार है l

मुझको तुझसे प्यार है प्यार है प्यार हैl



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance