STORYMIRROR

Paramita Basak

Drama

3  

Paramita Basak

Drama

मुझको तुमसे प्यार है

मुझको तुमसे प्यार है

1 min
6

मुझको तुमसे प्यार है

तुझ पे एतेबार है,

प्यार है तुजसे प्यार है। 


धड़कन कहती है 

याद आए तू , 

तुजसे मिलने की है जुस्तजू 

मुझे आये न करार 

तेरे बिन ओ मेरे यार। 


है तुझसे प्यार 

दुनिया कहती है, 

भूल जा रे तू , 

प्यार तेरा मैं कैसे भूलूँ। 


मुझे भाय सिर्फ तेरा प्यार  

ओ मेरे यार है तुजसे प्यार। 

जीवन पल दो पल का साथ 

मैंने थामा है तेरा हाथ।

 

अब तो अइसे चलना है 

तेरे संग जीना मरना है

 मेरे यार है तुमसे प्यार। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama