STORYMIRROR

Paramita Basak

Abstract

4  

Paramita Basak

Abstract

करोना सुरख्या

करोना सुरख्या

1 min
405

करोना है खतरनाक 

आयो सब होके एक साथ,

मुक्त करे दुनिया को

प्रकोप से इसके।


माने कुछ नियम

करे उसका पालन,

हो जाये सावधान

इस समस्या से।


ना जाये आईसी जगा

जहा हो लोग समागम,

सब को बचाने के खातिर

खुदको बचाये हम।


हाथ धोये बारबार

पानी और साबुन से,

जिससे वायरस भाग जाये

फैले ना दूर दूर से।


डरना जरुरी नहीं

बरते सिर्फ साबधानी,

रहे रोग से सुरक्षित

जिसने सावधानी मानी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract