करोना सुरख्या
करोना सुरख्या
करोना है खतरनाक
आयो सब होके एक साथ,
मुक्त करे दुनिया को
प्रकोप से इसके।
माने कुछ नियम
करे उसका पालन,
हो जाये सावधान
इस समस्या से।
ना जाये आईसी जगा
जहा हो लोग समागम,
सब को बचाने के खातिर
खुदको बचाये हम।
हाथ धोये बारबार
पानी और साबुन से,
जिससे वायरस भाग जाये
फैले ना दूर दूर से।
डरना जरुरी नहीं
बरते सिर्फ साबधानी,
रहे रोग से सुरक्षित
जिसने सावधानी मानी।
