मुझे फ़र्क नहीं पड़ता
मुझे फ़र्क नहीं पड़ता
मुझे फ़र्क नहीं पड़ता
ज़रा सा भी फर्क नहीं पड़ता
ना गुलाबों से, ना शबाबों से,
महफ़िलों से, ना तोहफ़ों से
ना जशन से, ना तन्हाई से
किसी अक्स से ना रक्स से
फर्क पड़ता है तो बस.......
सिर्फ तेरे ना होने से।

