STORYMIRROR

मुझे माफ़ कर देना

मुझे माफ़ कर देना

3 mins
662


गलती भी तुम्हारी थी

और छोड़ के जाने का फैसला भी

फिर भी मुझे माफ़ कर देना।



मुझे माफ़ कर देना हर उस

नाकाम कोशिश के लिए

जो मैंने तुम्हे वापस पाने के लिए की।


दरअसल मैं इस बात को हज़म नहीं कर पा रहा था

तुम जाने के लिए ही आयी थी

जब मैं कोशिश करता , यह समझने की

तो तुम्हारे वो लेटर और तमाम मैसेज

शब्द दर शब्द याद आ जाते

जिसमे तुमने हर परिस्थिति में

साथ निभाने का वादा किया था

तुमको इस बात पर गुस्सा आता था

क़ि मैं तुम्हारे दोस्तों क्यों बात करता हूँ

क्योकि मुझे लगता है , मैं तुमसे दूर हूँ

तो शायद तुम्हे समझ नहीं पा रहा।

तो मुझे लगता था क़ि शायद वो कुछ ऐसा बता दें

जो करके मैं तुम्हे वापस पा जाऊंगा

पर परेशां न हो तुम

आज के बाद तुम्हारे दोस्त,

क्या तुमसे भी नहीं बात करूंगा

इस गलती के लिए भी मुझे माफ़ करना।



तुम कहती हो के मुझे छोड़ के आगे बढ़ो

शायद सही हो तुम इतने धोखे और बेज़्ज़ती के बाद यही सही है

पर काश मैं ये समझ और कर पाता

और जो मैं कहता हूँ

क़ि कई लड़कियो की पसंद मैं भी हूँ

जोकि सच तो है

पर मैं ये इसीलिए कहता हूँ

क़ि शायद मेरे किसी और के जाने के एहसास से ही

तुम डर के वापस बुला लो

इस सब के लिए मुझे माफ़ करना



तुम कहती हो क़ि तुम प्रैक्टिकल नहीं हो

मेरे नज़र में जिससे तुम प्यार करो

हर घड़ी उसके साथ रहो यही प्रैक्टिकल है

ये तुम्हे भी समझ आएगा , शायद थोड़ा समय लगे

और यही हर समय में तुम्हारे साथ रहने की उम्मीद मैंने की थी

इस उम्मीद के लिए मुझे माफ़ कर देना



तुम जब अपने दोस्तों के साथ पार्टी में थी

तब मैंने तुम्हे मैसेज करके तुम्हारी खुशियों में बाधा डाली

जब तुम मुझे छोड़कर खुश थी

फिर भी मैंने तुम्हे अपने पास आने के लिए कहा

इसके लिए भी मुझे माफ़ करना



अब मैं मैच्योर बनना चाहता हूँ

चाहे तुम किसी से कितना भी प्यार करो

ज़िंदगी और वो शख्स तुम्हारे लिए नहीं रुकता

यह समझना चाहता हूँ

पर तुम्हारी दी हुयी इंग्लिश ग्रामर की किताब

कुर्ते और वो आखिरी पर्स

सारी पुरानी यादें ताज़ा कर देती हैं

कि साथ हम कितने खुश थे

इन सबको याद करके

तुम्हारी वापस आने की कोरी कल्पना के लिए माफ़ कर देना।



तुम खुश रहो , जहां रहों, जिसके साथ रहो

मेरे अथाह स्नेह और पागलपन के लिए

तुम्हे पाने के लिए ज़िद के लिए

तुमको लेकर तमाम सपने सजाने के लिए

और बेवजह तुमसे इतना प्यार करने के लिए

मुझे माफ़ कर देना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy