मुहब्बत में असर होगा
मुहब्बत में असर होगा
मुहब्बत में असर होगा तो
एक दिन तुमको पा लेंगे...
किसी सूरत में भी हम
बिगड़ी हुई किस्मत बना लेंगे...
सितारों में, फूल में, चांद में,
तुम मिल ही जाओगे एक दिन
कहां तक है मुहब्बत हमें
हकीकत में आजमा लेंगे......
जमाने को दिखा देंगे कि
दो दिल कैसे मिले हैं...
इस दुनिया में भी हम तुम,
एक दूसरी दुनिया बसा लेंगे...!!

