मत पूछ हाल मेरा
मत पूछ हाल मेरा
मत पूछ क्या हाल है मेरा ,
बस यूं ही गुज़र रहा है साल मेरा।
खो गया है खुशी और सुकून मेरा,
लगता है मिट गया है वजूद मेरा।
तू बता कैसा गुजरता है वक्त तेरा,
साल गुज़र गए आता नहीं खत तेरा।
मेरे फोन में पड़ा अकेला काफी वक्त से,
डिलीट हो गया है फोटो तेरा ।
अब तू ही बता पहले जैसा ही लगता है,
क्या वो हसीन चेहरा तेरा।
जो तू हँसता था, धीरे से मुस्कुरा कर ,
क्या बरकरार हैं वो हँसना तेरा।
जो तू वक्त से खाना नहीं खाता था
क्या अब भी होता है ऐसे ही खाना तेरा।
जो फ़िक्र करते थे हमदर्द तेरे,
क्या अब भी है उनसे मेलजोल तेरा ।
मत पूछ क्या हाल है मेरा ,
बस यूं ही गुज़र रहा है साल मेरा।