मरने के बाद
मरने के बाद
जीते जी तो कभी पूछा ही नहीं जाता
और मरने के बाद अब पूजा जा रहा है
जीते जी लोग बुरा भला कहते हैं और
मरने के बाद तारीफों से थकते नहीं हैं
अजीब लोग हैं जो कभी इंसान नहीं बना पाते
और मरने के बाद भगवान बना जाते हैं
जीता था तो कोई देखता नहीं था और
मरने के बाद तस्वीरों में मुझे रोज देखा करते हैं
जीते जी तो मैं कभी जी ही नहीं पाया
पर मरने के बाद देखो मैं अमर हो गया
जीते जी तो मैं कहता रहा की गंगा नहाना हैं
अब देखो मरने के बाद लोग गंगा नहा रहे हैं
