मोहब्बत की मिसाल हैं वो
मोहब्बत की मिसाल हैं वो


दर्द-ए-दिल की
हालत मुझे मालूम है,
मगर क्या करूँ
काँटों से खेलना इसकी
फितरत है !
वो इतनी खूबसूरत हैं,
चाँद के जैसी
करिश्मा ये तो कुदरत है!
उसे जी भर के देखूं
ये इस दिल की
हसरत है
हुस्नपरी मेरी रहनुमाँ
क्या कहूं बड़ी
ग़फ़लत है,
मोहब्बत की मिसाल हैं वो,
पर नज़रों में उसकी
नफ़रत हैं!
जी भर के देख लूँ उसे
दिल की यही
हसरत है,
उछल कूद इस शरीर की
वैसे ये तो
कसरत है...!