STORYMIRROR

Vikas Sharma

Romance

3  

Vikas Sharma

Romance

मोहब्बत हो गई

मोहब्बत हो गई

1 min
219

पहली नज़र में ही उनसे महोब्बत हो गई,

बेरंग सी दुनिया, खुबसूरत हो गई,


उनसे बात करते हुये डरता था कि,

मोहब्बतें इज़हार न हो जाये,

डर अपना नहीं,

डर था कि जमाना बदनाम न हो जाये,


अपनी आदतों से पता चलता था

कि उनको भी हम से मोहब्बत है,

उनके जाने के बाद पता चलता था कि

ये जो वक्त की लम्बाई है ये ही

मोहब्बत है,


लेकर गये नजराना,

पर उसे किसी और को दे बैठे,

अपने डर के कारण,

अपनी मोहब्बत को दूर कर बैठे,


हम तो सोचे थे,

दूर जाने से मोहब्बत बदल जाएगी,

पर हमें क्या पता था कि उनके जाने

इस दुनिया से मोहब्बत हो जाएगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance