मोहब्बत हो गई
मोहब्बत हो गई
पहली नज़र में ही उनसे महोब्बत हो गई,
बेरंग सी दुनिया, खुबसूरत हो गई,
उनसे बात करते हुये डरता था कि,
मोहब्बतें इज़हार न हो जाये,
डर अपना नहीं,
डर था कि जमाना बदनाम न हो जाये,
अपनी आदतों से पता चलता था
कि उनको भी हम से मोहब्बत है,
उनके जाने के बाद पता चलता था कि
ये जो वक्त की लम्बाई है ये ही
मोहब्बत है,
लेकर गये नजराना,
पर उसे किसी और को दे बैठे,
अपने डर के कारण,
अपनी मोहब्बत को दूर कर बैठे,
हम तो सोचे थे,
दूर जाने से मोहब्बत बदल जाएगी,
पर हमें क्या पता था कि उनके जाने
इस दुनिया से मोहब्बत हो जाएगी।

