STORYMIRROR

Priyadarsini Das.

Tragedy

3  

Priyadarsini Das.

Tragedy

मनोरंजन

मनोरंजन

1 min
232


कल सब थे एक हिस्सा

अटूट हिस्सा परिवार का ....


चाहे वो दुख हो 

या

फिर हो सुख 

सब रहते थे साथ ...


हंसी खुशी में भी सब थे साथ ...।


पर आज सब के हाथ में है 

एक स्मार्टफोन ,


वक्त बिताने के लिए 

मनोरंजन के लिए

सबके पास है एक मोबाइल ....।


चाहे वो खेल हो 

या फिर फिल्म

या फिर बात 

सबमें सबसे आगे है फोन ....।


मनोरंजन के एक एहम हिस्सा है फोन .....।


वक्त के साथ बदल गया है 

मनोरंजन के माध्यम ,

ना जाने आगे और क्या क्या बदलेगा ...?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy