मनोरंजन
मनोरंजन
कल सब थे एक हिस्सा
अटूट हिस्सा परिवार का ....
चाहे वो दुख हो
या
फिर हो सुख
सब रहते थे साथ ...
हंसी खुशी में भी सब थे साथ ...।
पर आज सब के हाथ में है
एक स्मार्टफोन ,
वक्त बिताने के लिए
मनोरंजन के लिए
सबके पास है एक मोबाइल ....।
चाहे वो खेल हो
या फिर फिल्म
या फिर बात
सबमें सबसे आगे है फोन ....।
मनोरंजन के एक एहम हिस्सा है फोन .....।
वक्त के साथ बदल गया है
मनोरंजन के माध्यम ,
ना जाने आगे और क्या क्या बदलेगा ...?
