मंच की दुनिया
मंच की दुनिया
लोगों को दिखते हैं
मंच पर हँसते-मुस्कुराते
निडर कलाकार।
मैंने देखा है उस मंच के पीछे
सिकन भरे माथों को
जो हर पल
पुरजोर कोशिश करते हैं कि,
मंच पर खड़ा कलाकार
सफल दिखे
लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट और
सीटियाँ पहुँचती हैंं
जब उनके कानों तक
तब मिटती है वो शिकन
और लेते हैं वो
एक राहत भरी साँस...
