मलाल मत करना।
मलाल मत करना।
अगर बिछुड़ ही गए तो मलाल मत करना ।
अपने रब से कभी कोई सवाल ना करना।
खुशबू लेते रहो आंखों में अक्स जज्ब करो।
फूल दो दिन के लिए है ख्याल मत करना।
सुनहरे दिन कौन पिंजरे में बंद कर पाया।
साथ यादें तो हैं उनसे सवाल मत करना।
खिजा मैं पत्ते भी साथ छोड़ते हैं पेड़ों का।
बाग में जब बहार आए बवाल मत करना।
राह में गिरना और संभलना चला करता है।
उठ के चल देना बस कोई संभाल न करना।