जीवन का सफर
जीवन का सफर


जिंदगी का सफर है ये,
जहाँ हम हर पल कुछ सीखते हैं,
कुछ रोते हैं, कुछ हँसते हैं,
जीवन के सभी रंगों का मेला है ये।
हर अनुभव एक सीख देता है,
जो जीवन का हमें समझाता है,
हर मुश्किल एक अवसर है,
जो हमें सफलता की ओर ले जाता है।
खुशियों और दुःखों से भरा ये सफर,
हमें बनाता है एक बेहतर इंसान,
जीवन के हर एक मोड़ पर,
हमें अपने आप से मिलाता है ये इंसान।
जिंदगी का सफर है ये,
जहाँ हम जीते-जागते सपने देखते हैं,
खुशियों से भरी ये जिंदगी,
हमेशा याद रखने लायक है।