होली के रंग
होली के रंग
आप सबके जीवन में छाए इंद्रधनुष सी बहार
आप सबको मुबारक हो ये होली का त्यौहार
लाल रंग हो प्रेम का, नारंगी हो शीतलता का
पीला रंग हो प्रकाश का,हरा हो खुशहाली का
गुलाबी हो लाज का, नीला रंग हो शोहरत का
हर रंग से रंग जाओ ये त्यौहार है मेलमिलाप का
दुआ है हमारी खुशियों से भरा रहे हर दिन आपका।