STORYMIRROR

Meena Mallavarapu

Abstract Inspirational

4  

Meena Mallavarapu

Abstract Inspirational

गहरी गुफ़ा

गहरी गुफ़ा

1 min
306


इस गहरी गुफ़ा से गुज़रना है 

ज़िंदगी नाम है इसका

हौसलों से नहीं मुकरना है


साथ मिलेगा किसका

जाने न कोई- बस तरना है

और तरना ध्येय जिसका

उसे नहीं आपदा से डरना है

जीत उसकी समर्पण जिसका


मन की आंखें राह दिखाएंगी

हो घुप्प,गहनअंधेरा कोई ग़म नहीं

समर्पण अपना रंग दिखाएगी

जहां हो आत्मविश्वास वहां तम नहीं


कदम कदम पर तुझे संभालेगी

वह शक्ति अदृश्य जिसका सम नहीं

आंधियां कभी न बुझाएंगी

हौसलों के दिए-कर आखें नम नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract