मजबूरी
मजबूरी
मजबूरी मिल नहीं पाया बहुत ढूंढने पर
मालूम न था की बच्चा गोदी में है
सिपाही ने कितनी मेहनत की
गुंडा पकड़ न पाए फिर भी
कई चश्मदीद देख रहे थे हादसा
एक भी गवाह मिला नहीं पुलिस को
रात दिन कोशिश के बावजूद
लांचिया अधिकारी मिला ही नहीं
अधिकारी मिला पर लांच रकम न मिली
जो रकम मिली वो अधिकारी ने नकारी
सालो तक चला अदालत में मुकदमा
सबूत ही नहीं था न्यायधीश के पास
हाथ बंधे हुए सब के कानून से
क्या कर सकते बिन गवाह सबूत
दशा हमारी महाभारत के अर्जुन जैसी
द्विधा खड़ी दोनों तरफ रिश्तेदार हमारे
मिल नहीं पाया बहुत ढूंढने पर
मालूम न था की बच्चा गोदी में है।