महका हुआ बदन।
महका हुआ बदन।
महका हुआ बदन ये तुम्हारा,
जैसे महका गुलाब सा प्यारा।
ख़ुशबू चंदन ये बदन तुम्हारा,
पागल करता जलवा तुम्हारा।
फूलों की ताजगी बदन प्यारा,
तेरे बिना जीना मुश्किल यारा।
रेशम सा तन-बदन ये तुम्हारा,
पगला दीवाना बनाता है यारा।
मोहब्बत-ए-चमन खिला यारा,
दे कर हाथों में ये हाथ तुम्हारा।
प्यार में तेरे मदहोश हुआ यारा,
होश में ला एहसान होगा यारा।

