महामारी से जंग
महामारी से जंग
आज देश बहुत ही संकट में है
जीवन खतरे में पड़ा है सबका
कोरोना का कहर चारों ओर है
कुछ लोगों को समझ नहीं आता है
दूर रहना ही सबके लिए उचित है
समझ जाओ जो सबके लिए ठीक है
कोरोना का कहर बहुत भारी है
संक्रमण का आकड़ा बढ़ रहा है
ना जाने कल किसकी बारी है
सभी रहें सुरक्षित यह ज़रुरी है
दूर रहना कुछ दिन की ही मज़बूरी है
लॉक डाउन का करना पालन है
घर में रहेंगे सुरक्षित सबके संग
तभी हम जीतेंगे इस महामारी से जंग
