मेरी मां
मेरी मां
मुझे मेरी मां, भगवान जैसी लगती है
नन्हे से दिल में, अरमान जैसी लगती है
मेरी हर खुशी में वो खुश होती है
मेरी हर दुख दर्द में रोने लगती है
मां जैसी कोई भी, ना दुनिया में हो सकती है
मां अपने बच्चे को, नौ मास कोख में रखती है
देव तरसते गोद को जिसकी, वो स्वर्ग में ना मिलती है
जिसको मां का साथ मिला, खुशनसीब वो हस्ती है।
