STORYMIRROR

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Children Stories Fantasy Children

4  

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Children Stories Fantasy Children

जन्मदिन

जन्मदिन

1 min
228

फूलों के हार

हर जन्मदिन की तरह इस वर्ष भी जन्मदिन आया है  

तुम सब का प्यार संग फूलों के हार लाया है  

तोहफों से बढ़कर तुम्हारी दुआएं हैं  

पसंद मुझे तुम्हारी प्यार की सदाएं है 


 ये साथ कभी ना छूटे 

 रिश्ता प्यार का कभी न टूटे 

 वो दिन ना आए की तू कभी मुझसे रूठे  


रहो तुम सब भी सुखी जग में तुम्हारा हो नाम  

इतनी ऊंचाइयां मिले तुम्हें की महफिले सजे हर शाम।


Rate this content
Log in