जन्मदिन
जन्मदिन
1 min
228
फूलों के हार
हर जन्मदिन की तरह इस वर्ष भी जन्मदिन आया है
तुम सब का प्यार संग फूलों के हार लाया है
तोहफों से बढ़कर तुम्हारी दुआएं हैं
पसंद मुझे तुम्हारी प्यार की सदाएं है
ये साथ कभी ना छूटे
रिश्ता प्यार का कभी न टूटे
वो दिन ना आए की तू कभी मुझसे रूठे
रहो तुम सब भी सुखी जग में तुम्हारा हो नाम
इतनी ऊंचाइयां मिले तुम्हें की महफिले सजे हर शाम।
