STORYMIRROR

Shilpi Goel

Children Stories Classics Children

4  

Shilpi Goel

Children Stories Classics Children

जन्मोत्सव (Prompt30)

जन्मोत्सव (Prompt30)

1 min
202

बच्चे करते हैं इंतजार 

कब आए यह त्यौहार 


जन्मदिन ना त्यौहार से कम

भूलाकर वो अपना सारा गम


बच्चे खुशियाँ खूब मनाते हैं 

नाच कूद में मस्त हो जाते हैं 


केक काटकर खिलाते सबको

पकवान परोसते जाते सबको


गुब्बारे और रंगबिरंगी मोमबत्ती से घर पूरा सजाते हैं 

स्वयं को उस दिन सबसे खास महसूस करवाते हैं 


बच्चों की छोटी-छोटी खुशियों में बड़े भी खुशी मनाते हैं 

हैप्पी बर्थ डे टू यू बोलकर सबलोग तालियाँ बजाते हैं 


उपहारों को पाकर बच्चे फूले नहीं समाते हैं 

इसलिए तो बच्चे सबसे मासूम कहलाते हैं।


Rate this content
Log in