जन्मोत्सव (Prompt30)
जन्मोत्सव (Prompt30)
1 min
202
बच्चे करते हैं इंतजार
कब आए यह त्यौहार
जन्मदिन ना त्यौहार से कम
भूलाकर वो अपना सारा गम
बच्चे खुशियाँ खूब मनाते हैं
नाच कूद में मस्त हो जाते हैं
केक काटकर खिलाते सबको
पकवान परोसते जाते सबको
गुब्बारे और रंगबिरंगी मोमबत्ती से घर पूरा सजाते हैं
स्वयं को उस दिन सबसे खास महसूस करवाते हैं
बच्चों की छोटी-छोटी खुशियों में बड़े भी खुशी मनाते हैं
हैप्पी बर्थ डे टू यू बोलकर सबलोग तालियाँ बजाते हैं
उपहारों को पाकर बच्चे फूले नहीं समाते हैं
इसलिए तो बच्चे सबसे मासूम कहलाते हैं।
