मेरी कमाई
मेरी कमाई
मेरी पहली कमाई
मेरी मां से आई .....
जो मुझे अपना जीवन
दाव पर लगा कर इस
धरती पर अपने लाल के रुप में लाई......
मेरी दूसरी कमाई
मेरे पिता से आई......
जिन्होंने मुझे जिंदगी की
लड़ाई लड़नी सिखाई......
मेरी तीसरी कमाई
मेरे गुरु जनों से आई
जिन्होंने मुझे शिक्षा का
महत्व और आवश्यकता सिखाई....
मेरी चौथी कमाई
मेरे भाई बहन से आई
जिन्होंने मुझे जिंदगी में
अपनी पकड़ बनानी सिखाई....
मेरी अंतिम कमाई
मेरी पत्नी से आई
जिसने त्याग बलिदान
के द्वारा रिश्तों की महत्वता सिखाई ।
